सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के विवादित फैसले पर रोक लगाई।
हाईकोर्ट का था विवादित फैसला
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा था -
'महिला का सीना दबाना रेप नहीं है'
।
फैसले पर उठे सवाल
हाईकोर्ट के इस फैसले को
संवेदनहीन
बताते हुए देशभर में विरोध हुआ।
सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा मामला
महिला याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की, फैसले को बताया गलत।
सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
सुप्रीम कोर्ट ने कहा -
'ऐसे मामलों में संवेदनशीलता बेहद ज़रूरी है'
।
हाईकोर्ट के फैसले पर रोक
सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल प्रभाव से
हाईकोर्ट के फैसले पर स्टे
लगा दिया।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा - पीड़िता की सुनवाई हो
कोर्ट ने कहा, महिला की बात सुनना और सही जांच करना बेहद जरूरी है।
गलत संदेश जा सकता था
सुप्रीम कोर्ट ने माना - हाईकोर्ट का फैसला समाज में
गलत संदेश
देता।
महिलाओं के हक में आया फैसला
सुप्रीम कोर्ट का ये कदम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए बेहद अहम है।
आगे की सुनवाई जारी रहेगी
सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले में आगे की सुनवाई करेगा और अंतिम फैसला सुनाएगा।